The Anniversary - Completed 2 Years
The Anniversary
Finally 2 Year Completed
आज 2 साल पूरे हो गए इस Blog को Start किये।
18/03/2018...
इसी दिन मैंने अपना 1st Blog Published किया था तब सोचा नहीं था कि इस तरह इस सफर में चलूंगी।
पर आज 2 साल बाद भी उसी उत्साह के साथ लिख रही हूं और हां 2 साल में घुमक्कड़ी का जुनून और भी बढ़ गया है और अब लगता है कि घूमने की प्लानिंग करना, फिर घूमने जाना, घूमने के बाद अपने Experience को आप लोगों से Share करना अब मेरी Life का एक हिस्सा बन गया है
वाकई Blogging भी शायद वह कारण है जिसने मेरे दो खूबसूरत Passion, Traveling और Writing को जोड़कर मुझे एक नई सी उमंग दे दी है
वाकई blogging के कारण ही अब घूमने में ज्यादा मजा आने लगा है शायद,
जगह के बारे में ज्यादा से ज्यादा पता करना और फिर लोगों को Share करना.....
अब अजीब सा सुकून देने लगा है
मैं एक Student हूं जो अपने Dream Job लिए संघर्षरत है और अपने जीवन के इस "तैयारी, संघर्ष, विराम और फिर तैयारी" वाली जीवनशैली में Blogging ने वाकई एक नई सी जान फूंक दी है
और जिंदगी के इस सफर में अपनी मंजिल तक पहुंचने में अब Blogging भी हमसफर बन गई है
इन 2 सालों में काफी जगह घूमा और कुछ यात्राएँ पहले भी की है और जो अपनों के साथ साझा किया है
अब तक केवल पांच राज्यों में जाना हो पाया है पर कोशिश यही है कि सभी 28 राज्य और 9 केंद्र शासित प्रदेशों में घूमी जाए।
अब तक घूमे राज्य -
1. Madhya Pradesh
2. Rajasthan
3. Maharashtra
4. Uttar Pradesh
5. Tamilnadu
इतनी जगह घूमने के बाद मुझे बहुत से नए अनुभव प्राप्त हुए
देश को एक नजरिए से जानने की कोशिश करने लगी हूं अपनी जगह जाकर नए लोगों से मिलने से रूबरू होना मन को भाने लगा है
POPULAR POSTS THIS YEAR
POPULAR POSTS LAST YEAR
नयेे अनुभवों बहुत कुछ सिखा दिया है अब मुझे। नये दृष्टिकोण, नये नजरिए ने बहुत कुछ दिया है।
मंदिरों, जंगलों, पहाड़ों, महलों नदियों और समुद्रों का यह सफर बहुत खूबसूरत रहा है और उम्मीद है कि आगे का सफर और भी खूबसूरत होगा।
कुछ समय पहले ही ग्वालियर आगरा भी घूमकर आ गई हूं और ताजमहल के आश्चर्य से भी देख ही लिया है।
अब जल्द ही अपनी इस Trip के खूबसूरत और यादगार लम्हों को आपसे Share करने की तैयारी में है और मुझे यकीन है कि मेरी यात्रा का जो आनंद मुझे मिला है उसे उसी खूबसूरती और अहसास के साथ आपके साथ भी साझा कर पाऊंगी और आशा है कि आपको भी मेरे Blog को पढ़कर वैसा ही अनुभव प्राप्त हो।
और अब तो यह यात्राओं का सफर ऐसे ही चलता रहेगा और मैं अपने सफर की कहानी किस्से यूं ही Share करती रहूंगी साथ ही Tips और Guide भी देती रहूंगी ताकि आपकी यात्रा भी शानदार और सफल रहे।
आशा करती हूँ कि आप लोगों का प्यार व साथ हमेशा ऐसे ही बना रहेगा।
Thank You
0 Comments