Best Places to Visit in India on New Year
![]() |
Best Places to Visit in India on New Year |
Hello friends,
कैसे हैं आप सभी ??
आशा करती हूं स्वस्थ और अच्छे होंगे।
December आ गया है और अब हम सब बेसब्री से January का Wait कर रहे हैं New Beginning, New Resolution के साथ..........
बहुत से लोगों ने तो अपना New Year Vacation Plan भी बना लिया है पर अगर आपने नहीं बनाया है तो यह Blog आपके लिए ही है।
इस Blog में हम पुराने भीड़भाड़ वाले New Year Spot की बात नहीं करके कुछ अलग और नए Destination की बात करेंगे।
वैसे तो भारतीयों का नव वर्ष चैत्र की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा में आता है परंतु आदिकाल से ही भारतीय परंपरा में सब को समाहित करने की एक विशिष्टता रही है और इसी के अनुरूप पश्चिमी नववर्ष को भी भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
तो चलिए फिर बात करते हैं नए वर्ष को नए तरीके से मनाने की । नया वर्ष न केवल खुशियां लाता है अपितु नयी उम्मीद, नया सवेरा लाता है तो इसी नयी उम्मीद को जगाने के लिए और खुशियों के लिए मैं लेकर आयी हूं घूमने की जगहों की जानकारी.......
Spritual Tour
अगर आप इस नए वर्ष में शांति, उम्मीद व उत्साह की कामना करते हैं तो आपको नए वर्ष में इन जगहों में जाना चाहिए तथा वहां की Postive Vibes न केवल आपके New Year को बल्कि पूरे साल को उम्मीदो से भर देंगे।
![]() |
Spritual Tour |
1. Rishikesh, Uttrakhand
2. Haridwar, Uttrakhand
3. Varanasi, Uttar Pradesh
4. Puskar, Rajasthan
Beach Tour
अगर आपको समंदर बहुत पसंद है पर आप भीड़ भाड़ बाहर से बचना चाहते हैं तो यह Places आप को सुकून के साथ-साथ New Year Vibes भी देंगे।
![]() |
Beach Tour |
1. Ottinene Beach, Karnataka
2. Yarada Beach, Andhra Pradesh
3. Butterfly Beach, Goa
4. Jallandhar Beach, Diu
5. Lalaji Bay Beach, Andaman Islands
Hill Station Tour
मनाली, शिमला, धर्मशाला, देहरादून में New Year Time बहुत ही Crowd रहता है कभी-कभी तो लंबा Traffic Jam तक लग जाता है, तो अगर आप इस भीड़भाड से बचना चाहते हैं और ऊंचे पहाड़ों पर New Year बनाना चाहते हैं तो आप इन जगहों पर जा सकते हैं।
![]() |
Hill Station Tour |
1. Yuksom, Sikkim
2. Yercaud, Tamilnadu
3. Pelling, Sikkim
4. Chakrata, Uttrakhand
5. Ponmudi, Kerala
Jungle Safari Tour
अगर आपको जंगल सुकून देता है और वहां के पेड़ पौधे पक्षियों की चहचहाहट और जंगली जानवरों की आहट आपको बहुत भाती है तो इस बार आपको अपने New Year की शुरुआत जंगल में करना चाहिए.........अरे मेरा मतलब है National Parks और Wildlife Sanctuary में।
तो आप इन नेशनल पार्क और Wildlife Sanctuary में जाकर एक अच्छी New Year Eve मना सकते हैं।
![]() |
Jungle Safari Tour |
1. Kanha National Park, Madhya Pradesh
2. Jim Corbett National Park, Uttrakhand
3. Kajiranga National Park, Assam
4. Periyar Wildlife Sanctuary, Kerala
5. Sundarban National Park, West Bengal
Snowfall Tour
New Year मतलब बर्फ वाली सर्दी और India में Snowfall Seasonal है तो हम सभी को Snow का बेसब्री से इंतजार भी रहता है और Himalaya Region में बर्फबारी अपने उत्कृष्ट स्तर पर होती है ऐसे में Himalaya Region में New Year में भीड़ भी बहुत होती है Specially शिमला, मनाली, मसूरी, श्रीनगर
लेकिन यहां पर कुछ Offbeats Places भी हैं जहां आप जाकर सुकून के साथ-साथ बर्फबारी का भी आनंद ले सकते हैं।
![]() |
Snowfall Tour |
1. Narkanda (Shimla), Himachal Pradesh
2. Dhanaulti, Uttrakhand
3. Patnitop, Jammu and Kashmir
4. Twang, Arunachal Pradesh
5. Thang, Sikkim
I hope guys इस बार New Year आपको उम्मीद, आशा के साथ शांति और सुकून भी देगा और I wish मेरी यह Light Weighted List आपके New Year को और हसीन बना देगी।
मैंने पूरी कोशिश की है कि इस List के द्वारा आपको एक शानदार और भीड़भाड़ से दूर सूकून वाला Vacation मिले और अगर कुछ और Destination अगर छूट गए हो तो आप Comments करके बता सकते हैं।
अगर आप पोस्ट से रिलेटेड कोई और भी सुझाव देना चाहते हैं तो अपने कमेंट के माध्यम से आप दे सकते हैं।
यदि आप इस ब्लॉग के किसी भी अपडेट को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो कृपया हमें Facebook या Twitter या Instagram बटन पर क्लिक करके Follow करें।
Thank You
Photos credit - Google
3 Comments
Informative
ReplyDeletebhut aacha likha hai
ReplyDeletevery nice
ReplyDelete